शनिवार को टोंक जिला मुख्यालय स्थित गांधी खेल मैदान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठी नातमाम की मेजबानी में 67 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, अंडर- 17 (छात्र) का उद्घाटन समारोहपूर्वक हुआ। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना लाल बैरवा, अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मीना लसारिया, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता , गोरधन हिरोनी, बाबूलाल शर्मा, रमेश चन्द काला, शब्बीर नागौरी, रोटेरियन बी. एल. खमोखरिया, डॉ. सुरेन्द्र पुरोहित तथा राजेश कुमार भार्या रहे। संयुक्त संचालन सचिव एवं प्रतियोगिता संयोजक शंकर शम्भु गोगवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान की 50 टीमों के 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 150 निर्णायकों को नियुक्त किया गया है। शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता श्योजीराम बैरवा के अनुसार इस प्रतियोगिता के सभी मैच गांधी खेल मैदान और सआदत पेवेलियन ग्राउंड में 19 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह में कोठी नातमाम की छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी खिलाड़ियों द्वारा पुलिस बैण्ड पर अनुशासित ढंग से मार्च पास्ट किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना लाल बैरवा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए प्रतियोगिता भाईचारे के साथ खेलने की बात कही और प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए अतिथियों और आगंतुक गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन हिमांशु सोगामी ने किया। अंत में सभी खिलाड़ियों को अल्पाहार वितरित किया गया। सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से स्मारिका का विमोचन किया तथा प्रतियोगिता का ध्वज फहराया गया।
प्रतियोगिता नियंत्रण कक्ष के सुरेश बुन्देल ने बताया कि पहले दिन गांधी खेल मैदान पर खेले गए मैच में सीकर ने पाली को 66 रन से हराया। सीकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 134 रन बनाए, जवाब में पाली की टीम 4 विकेट पर 68 रन ही बना सकी। सीकर के कप्तान विवेक कलवाणीया ने ऑल राउंड प्रदर्शन कर 6 छक्कों के साथ 50 रन बनाए और 2 विकेट लिए। उप कप्तान भव्य चौधरी ने 4 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। इसी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में नागौर ने प्रतापगढ़ को 68 रन से हरा दिया। नागौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 121 रन बनाए, जवाब में प्रतापगढ़ की टीम 53 रन बनाकर ढेर हो गई। नागौर के आदित्य दाधीच ने नाबाद रन बनाए और नैयर पंवार ने 2 विकेट लिए। सआदत पेवेलियन ग्राउंड पर संस्कृत निदेशालय की टीम नहीं आने की वजह से सांचौर को विजेता घोषित किया गया। इसी मैदान पर बूंदी की टीम ने दूदू को 43 रन से हरा दिया। बूंदी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 115 रन बनाए, जवाब में दूदू की टीम 8 विकेट खोकर 72 रन ही बना सकी।