देवली उपखंड के नासिरदा में श्री राधा रानी गौशाला सिरोही के तत्वावधान में आयोजित हो रही दिव्य श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर कथा वाचक विनी किशोरी ने कहा कि संत सेवा के लिए बढ़ाया गया प्रत्येक कदम कोटि यज्ञों के समान है। द्वितीय दिवस की कथा में नारद जी के पूर्व जन्म, भागवत जी रचना, शुक देव जी के जन्म की कथा का श्रवण करवाया। कथा के आयोजक आचार्य धीरेन्द्र पांडेय ने नित्य सत्संग में बताया कि गाय आवारा नहीं मनुष्य आवारा है।