राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें एवं न्यू लुक कलेक्शन पर खरीददारी कर अंगुली पर मतदान की स्याही का निशान दिखाएं और आकर्षक छूट का लाभ ले।
दुकान संचालक दिनेश जैन ने बताया कि जो भी मतदाता मतदान कर न्यू लुक कलेक्शन पर खरीददारी करता है उसे एक्स्ट्रा 10 परसेंट की छूट दी जाएगी। यदि शादी में दूल्हे की शेरवानी बुक करवाते है और वह दूल्हा यदि मतदान किया हुआ होगा, उसके हाथ की अंगुली पर स्याही का निशान होगा तो उसे 27 तारीख को बुकिंग करवानें पर 1000 रूपए की छूट दी जाएगी।
न्यू लुक कलेक्शन का चुनावी ऑफर : मतदान की स्याही दिखाए और रेडिमेड गारमेंट्स एवं शेरवानी पर पाए छूट

