Ajay AryaAjay Arya 15-Jun-2024
(20152 View)

नवल किशोर चार जिलों में आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिक्षक नियुक्त

नवल किशोर चार जिलों में आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिक्षक नियुक्त


आर्ट ऑफ लिविंग बंगलोर के तत्वाधान में श्री श्री स्कूल ऑफ को योगा के मिशन को लेकर आवां-देवली निवासी, नवल किशोर पारीक को टोंक, अजमेर, केकडी व शाहपुरा जिले का जिला समन्वयक नियुक्त किया है।
पारीक को 12 जून 2024 से 30 जून 2025 की अवधि में इन जिलों में संस्था की ओर से निर्देशित विभिन्न योग प्रशिक्षणों व गतिविधियों को आयोजित कर आमजन में योग की चेतना फूंकनी है। इसके लिए इन्हें इन जिलों के जिला समन्वयकों से मिलकर योग गतिविधियों के प्रारूप तैयार करने के गुर बताए गए हैं। श्री श्री स्कूल ऑफ योगा को लेकर, इन चारों जिलों में सरकारी, स्वयंसेवी और सामाजिक संस्थाओं के साथ आम आदमी से जुड़े विभिन्न संगठनों से सम्पर्क साधा जाना है। योग के लिए पूरे विश्व में विख्यात पंडित रविशंकर महाराज की बंगलौर स्थित शाखा से नियुक्त पत्र जारी कर आवां निवासी नवल किशोर पारीक को संस्था के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ये विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि पारीक लम्बे अर्से से टोंक जिले के योग गुरु रहे हैं तथा विभिन्न सरकारिव गैर सरकारी संस्थाओं में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel