108 आचार्य विशुद्ध सागर के शिष्य संवेगी मुनि 108 आदित्य सागर महाराज संघ का मंगल प्रवेश देवली में बुधवार प्रातःकाल 7ः00 बजे जहाजपुर नाके से भव्य जुलूस के रूप में होगा।
समाज के प्रवक्ता चांदमल जैन ने बताया कि जुलूस छतरी चौराहे से चंद्र प्रभु मंदिर होते हुए पार्श्वनाथ धर्मशाला में पहुंचेगा। महाराज का जगह-जगह पाद पक्षालन किया जाएगा। श्री चंद्र प्रभु मंदिर पर महाराज का विशेष रूप से समाज के द्वारा पाद पक्षालन एवं आरती की जाएगी।