देवली में सर्व हिंदू समाज मां दुर्गा सेवा समिति के तत्वाधान में कावड़ यात्रा 5 अगस्त को निकाली जाएगी।
यात्रा समिति से जुड़े अशोक मंडल ने बताया कि 5 अगस्त तीसरे सोमवार को श्रद्धालु बस द्वारा बोरड़ा गणेश जी पहुंचेंगे जहां बनास नदी में पूजा अर्चना कर कावड़ लेकर गाजे बाजे के साथ देवली के लिए रवाना होंगे। कावड़ यात्रा देवली के छतरी चौराहे से बस स्टैंड होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा (पेट्रोल पंप) से राजकीय महाविद्यालय होते हुए पटेल नगर, चर्च रोड से ममता सर्किल होकर बंगाली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी जहां पूजा पाठ करके शिवजी का बनास नदी से कावड़ में लाए गए जल से अभिषेक किया जाएगा।