स्वस्ति धाम प्रणेता परम् पूज्य गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में मूर्ति स्थापना का दो दिवसीय रजत जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
समाज के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि रजत जयंती महोत्सव में 23 जुलाई को शाम 5.45 पर कोटा रोड़ से माताजी का ससंघ मंगल प्रवेश होगा। सांय 7.00 बजे श्रीजी की मंगल आरती उसके उपरांत महिला मंडल एवं पार्श्वनाथ जैन पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 24 जुलाई को प्रातः 6 बजे से अभिषेक शान्तिधारा, प्रातः 7ः15 बजे विशाल रथयात्रा एवं शोभायात्रा सकल जैन समाज द्वारा मय बैण्ड बाजा सकल महिला मंडल एवं सकल नवयुवक मंडल एवं सकल जैन समाज देवली द्वारा तथा माताजी प्रवचन एवं आहार चर्या श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में, श्री जी कि महाआरती सायं 7ः00 बजे सकल जैन समाज द्वारा पटेल नगर मंदिर जी में की जाएगी।
जैन मंदिर में मूर्ति स्थापना रजत जयंती महोत्सव कल से, 105 स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य में होंगे कार्यक्रम

