Ajay AryaAjay Arya 25-Jul-2024
(20382 View)

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत विद्यालय में किया पौधरोपण

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत विद्यालय में किया पौधरोपण

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्योतिपुरा में पौधरोपण महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें शिक्षक व विद्यार्थियों सहित आगंतुक अतिथि व अभिभावकों ने पौधरोपण किया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश कुमार देवतवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि रहे चांदसिंहपुरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि गुलाब चंद गुर्जर व मनरेगा सचिव रतन लाल नागर ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर महोत्सव की शुरुआत की। वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम ने बताया कि विद्यालय परिसर व आस पास सुरक्षित स्थान पर लगभग 240 फल, फूल व छायादार पौधे लगाए गए तथा सभी विद्यार्थियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए एक पौधा गोद लेने का आह्वान किया गया। विद्यार्थियों के साथ सभी शिक्षकों व अभिभावकों ने भी पौधरोपण किया। वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल ने शिक्षार्थियों को पौधरोपण व आजीवन पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। पौधरोपण के साथ ही उनकी जिओ टैगिंग का काम भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक विनोद सुवालका, किशन लाल मीणा, मनीषा मीना, रामप्रकाश खटीक, प्रधान लाल, त्रिलोक चंद, शालिनी रघुवंशी भी उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel