Ajay AryaAjay Arya 25-Jul-2024
(20024 View)

ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों का निरिक्षण किया, मापदंड पूरे नहीं तो होगी कार्रवाई 

ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों का निरिक्षण किया, मापदंड पूरे नहीं तो होगी कार्रवाई 

ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने गांवड़ी व राजमहल क्षेत्र की निजी स्कूलों का निरिक्षण किया। 
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मान्यता सम्बंधित दस्तावेज, स्कूल में नामांकित छात्र का आनलाइन मिलान, शिक्षकों का उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इस दौरान विधालय के छात्र छात्राओं से जानकारी व प्रश्न भी पूछे गए और स्कूल भवन व मूलभूत सुविधाओं का जायजा भी लिया गया। निरीक्षण के दौरान पंचायत शिक्षा अधिकारी दयाल राम मीणा एवं पंचायत शिक्षक अनिरुद्ध गौतम ने भी उनका सहयोग किया। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मापदंड पूरे नहीं करने वाले विद्यालय के संस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंचायत शिक्षा अधिकारी से निजी विद्यालयों का रिकॉर्ड सत्यापन कर डीईईओ आफिस में भिजवाने के निर्देश दिए।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel