Ajay AryaAjay Arya 09-Aug-2024
(20412 View)

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत समाजसेवी ने जन्मदिवस पर लगाया पौधा

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत समाजसेवी ने जन्मदिवस पर लगाया पौधा

एक पेड़ माँ के नाम के तहत समाजसेवी भंवर लाल नायक ने अपने जन्मदिवस पर आम का पौधा लगाकर जन सेवा समिति के सदस्यों के साथ मनाया। 
जन सेवा समिति के अध्यक्ष नवल मंगल ने बताया कि आज पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ों का लगाया जाना आवश्यक है। इसके लिये हमारे प्रधानमंत्री कि प्रेरणा से भंवर लाल ने अपना जन्म दिवस पौधा लगाकर मनाया। इस मौके पर समिति के घीसालाल टेलर, सत्यनारायण गोयल, महावीर कुमार जैन, राजेंद्र जिंदल, इन्दु मंगल, रेखा जिंदल, राजेंद्र शर्मा, कानसिंह राणावत, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ राजेंद्र गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाये देकर दीर्घायु की ईश्वर से प्रार्थना की।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel