श्री चारभुजा प्रभात फेरी मंडल देवली के तत्वाधान में देवली से डिग्गीपुरी की 38 वीं श्री कल्याणजी पदयात्रा रविवार को रवाना हुई।
समिति अध्यक्ष हरिमोहन हल्दिया ने बताया कि श्री कल्याण जी की पदयात्रा छतरी चौराहा स्थित शिव मंदिर से बैंड बाजे के साथ नाचते गाते रवाना हुई। उन्होंने बताया कि पदयात्रा का रात्रि विश्राम 11 अगस्त को रावता, 12 को टोडारायसिंह, 13 को मोर, 14 को मालपुरा एवं 15 अगस्त को डिग्गी पहुंचेगी जहां प्रातः 9ः15 बजे ध्वजार्पण किया जाएगा।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇