देवली से श्री कोटडी श्याम की 25वीं विशाल पदयात्रा 13 अगस्त मंगलवार को रवाना होगी पद यात्रा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दीया ने बताया की पदयात्रा मंगलवार को प्रातः 9ः15 बजे श्री चारभुजा मंदिर से प्रस्थान करेगी एवं 16 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 12ः15 बजे श्री चारभुजा नाथ कोटडी के ध्वज चढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया की पदयात्रा 13 अगस्त को जहाजपुर, 14 को रोपा एवं 15 अगस्त को बीरधौल में रात्रि विश्राम करेगी।