Ajay AryaAjay Arya 07-Sep-2024
(4869 View)

जल भराव के चलते गणेश चतुर्थी का मेला नहीं भरा, श्रदालु हुए मायूस

जल भराव के चलते गणेश चतुर्थी का मेला नहीं भरा, श्रदालु हुए मायूस

गणेश चतुर्थी के मौके पर बोरड़ा गणेश जी के यहां प्रतिवर्ष लगने वाला मेला इस बार बारिश के पानी के भराव के चलते नहीं भरा। 
उल्लेखनीय है कि गणेश जी का स्थान बनास नदी पर स्थित है जहां इस वर्ष बीसलपुर बांध पूर्ण भरा हुआ है तथा गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है तथा लगातार बारिश होने से मेला स्थल पर एवं रास्ते में पानी भरा होने से इस वर्ष मेला नहीं लगाया गया। इस संबंध में मेला ट्रस्ट पदाधिकारियो द्वारा पूर्व में ही अवगत करवा दिया गया था तथा  पुलिस ने बोरड़ा गणेश जी मार्ग पर बैरिकेट्स लगाकर श्रद्धालुओं को आगे नहीं जाने दिया ताकि कोई जनहानि नहीं हो सके। हालांकि साल में एक बार भरने वाले मेले के निरस्त होने से श्रदालु मायूस नजर आए। अधिकांश ने तो समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया पर मेला निरस्ती को देख लिया लेकिन फिर भी कई मेला मार्ग पर जाकर आए जहां पुलिस ने उन्हें समझा कर वापस लौटा दिया।

श्री बोरड़ा गणेशजी के आज के दर्शन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए👇
https://www.facebook.com/reel/419906420637700


 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel