शहीद ओमप्रकाश परिहार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडोली में 68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान कौशल शर्मा एवं अध्यक्षता गाडौली सरपंच अशोक मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि रमेश मीणा विधायक प्रतिनिधि थे।
प्रधानाचार्य अनीता लाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान पर 19 वर्षीय छात्र फुटबॉल टीम शहीद ओम प्रकाश परिहार गाडौली, 19 वर्षीय छात्रा टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुराडिया, 17 वर्षीय छात्र टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरवासी एवं 17 वर्षीय छात्रा टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडौली रही। उपविजेता टीम 19 वर्ष छात्र मेघरास, 19 वर्ष छात्रा कुण्डिया कला, 17 वर्ष छात्र आईपीएस शाहपुरा, 17 वर्ष छात्रा रा.उ.मा.वि.ऊँचा रही। ग्रामवासियों ने विजेता टीमों को माला पहनाकर,जुलूस निकालकर अभिनंदन किया। अतिथियों को साफा पहनाकर और नीलकंठ महादेव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।