Ajay AryaAjay Arya 12-Sep-2024
(20230 View)

मंदिरों व मठो के महंत व पुजारियों का किया सम्मान

मंदिरों व मठो के महंत व पुजारियों का किया सम्मान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर श्रद्धा केन्द्रो पर सम्मान अभियान के अन्तर्गत गाँव के मुख्य मंदिरों व मठो के महंत व पुजारियों को सामग्री प्रेषित और संदेश का शुभारंभ किया गया। 
जिसके अन्तर्गत पुजारियों व महन्तों को श्रीफल, सुन्दर कांड पुस्तकें, अंग वस्त्र व भेंट के साथ राजस्थान प्रदेश की ख़ुशहाली, विकास व उन्नति के साथ साथ प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए आग्रह किया। 
देवली उनियारा विधानसभा के नासिरदा मंडल के नासिरदा शक्ति केंद्र मे भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, श्री गोपाल जी का मंदिर, बड़वालीचामुंडा  माता मंदिर, सिन्डोला बालाजी मंदिर नासिरदा मे मंहत श्री 1008 बालक दास व पुजारी रामावतार शर्मा, रामपाल वैष्णव, रतन  मीणा को तथा थांवला शक्ति केंद्र के चारभुजा मंदिर बनेडिया कॉलोनी मे और बड़ा बालाजी मंदिर थांवला मे श्रीफल, शाल भेंट और सुन्दर कांड की प्रतिया भेट की गईं तथा साथ में मुख्यमंत्री का संदेश प्रदान कर प्रदेश की मंगलकामनाएं की। इस मौके पर विस्तारक विकास शर्मा, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, मंडल संयोजक लोकेश पारोता, विधानसभा आईटी संयोजक ओमप्रकाश लोहार आदि मौजूद थे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel