Ajay AryaAjay Arya 16-Sep-2024
(1580 View)

गणेश महोत्सव में कलाकार ने सिर पर बैलगाड़ी का पहिया रख नृत्य कर किया अचंभित तो रामदरबार में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे 10 फिट के हनुमान 

गणेश महोत्सव में कलाकार ने सिर पर बैलगाड़ी का पहिया रख नृत्य कर किया अचंभित तो रामदरबार में मुख्य

देवली में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में चल रहे गणेश महोत्सव में रविवार रात्रि को मुंबई, चेन्नई, मध्य प्रदेश, कोटा, झालावाड़ से आए कलाकारों ने हैरतंगेज करतब प्रस्तुत किया। 
विहिप प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली व शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि कलाकारों द्वारा हैरतंगेज करतब, भंवाई नृत्य, 10 फिट हनुमान रूप, महाकाल भस्म आरती(अघोरी), कृष्ण राधा रास सहित देश भक्ति नाटक मंचन हुआ। मीडिया प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रधानमंत्री से सम्मानित सुप्रसिद्ध कलाकार कुणाल गंधर्व का हैरतंगेज कार्य रहा जिसमे कलाकार ने अपने सिर पर बैलगाड़ी का पहिया रख उसके ऊपर तिरंगा ग्लास रख नंगे पांव कांच के टुकड़ों पर नृत्य किया। जिसे देख हजारों दर्शक दांतो तले उंगली दबाने पर विवश हो गए। कलाकारों द्वारा रामदरबार, महाकाल भस्म आरती, कृष्ण राधा रास, शिव विवाह जेसे नाट्य नृत्य सहित “भारतीय सैनिक के अदम्य साहस“ पर नाटक का विमोचन हुआ। मुख्य आकर्षण का केंद्र 10 फिट हनुमान का रूप था जिनके मंच पर आते ही दर्शकों में फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। समारोह में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष नेमी चंद जैन, उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल सहित पार्षद एवं हजारों की संख्या में दर्शक देर रात तक उपस्थित थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel