Ajay AryaAjay Arya 05-Oct-2024
(20281 View)

केंद्रीय विद्यालय की तीन छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्राप्त किए तीन पदक 

केंद्रीय विद्यालय की तीन छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्राप्त किए तीन पदक 

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित 53 वी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली की तीन छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के लिए तीन पदक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवरतन मित्तल ने तीनों छात्राओ को पदक पहन कर स्वागत किया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संजय सिंह एवं योग अनुदेशक अंजना मेघवाल ने बताया कि छात्रा अद्विका सिंह ने बैडमिंटन, प्रतिभा ने एथलेटिक्स में भाग लिया एवं प्रियंका यादव ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स में शॉट पुट में स्वर्ण, 4 गुना 100 मीटर में कास्य एवं 4 गुना 400 मीटर मे कांस्य पदक प्राप्त किया। प्राचार्य, मुख्य अध्यापक धर्मराज मीणा एवं दीप्ति गुप्ता ने छात्रा प्रियंका यादव के एसजीएफआई में चयन होने पर बधाई दी।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel