Ajay AryaAjay Arya 10-Oct-2024
(20141 View)

गरबा डांडिया महोत्सव में सजाई पूजा की थाली

गरबा डांडिया महोत्सव में सजाई पूजा की थाली

मां बिजासन राजरानी कुचलवाड़ा कला की पावन धरा पर शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष पर हनुमान नगर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में नो दिवसीय भव्य गरबा डांडिया महोत्सव आयोजित हो रहा है। 
डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में गरबा कमेटी द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। गरबा महोत्सव में सभी प्रतिभागिओ का तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया गया। अतिथियों द्वारा डांडिया महोत्सव टीम को सहयोग भी प्राप्त हुआ। थाली सजावट प्रतियोगिता हुई जिसमें अलग अलग विजेताओ को चुना गया। वही जो सभी गरबा ड्रेस में व डाँडिया सजाकर लाये थे उनको भी कमेटी के द्वारा पुरस्कार दिया गया। अतिथियों ने कल के कार्यक्रम गरबा ड्रेस कॉम्पिटिशन के विजेता रहे माता, बहनों और छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel