देवली उपखंड की राजकीय प्राथमिक विद्यालय माधोसिंहपुरा उर्फ दौलता को आवंटित भूमि का सीमा ज्ञान करवाने की मांग को लेकर प्रधानाध्यापक ने ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम माधोसिंहपुरा उर्फ दौलता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन हेतु विद्यालय के नाम से 0.80 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया था जिसका नामांतरण राजस्व विभाग द्वारा विद्यालय के नाम से कर दिया गया है लेकिन विद्यालय को आवंटित संपूर्ण भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार लिखित में सूचित किया जा चुका लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ज्ञापन में बताया कि उक्त भूमि पर विद्यालय हेतु नवीन भवन बनकर तैयार भी हो चुका है लेकिन अभी तक विद्यालय को आवंटित भूमि का संपूर्ण सीमा ज्ञान करवा कर उसको अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि ठेकेदार ने विद्यालय के चारदिवारी बनाने की जगह सीमेंट के पोल लगाकर तारबंदी की है और मेन गेट भी नहीं बनवाया है जिसके चलते असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय के तार तोड़कर बीच में आम रास्ता बना लिया गया है।ज्ञापन में उचित कार्यवाही की मांग की है।