देवकन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं आर्यन मुकुल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में डांडिया रास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ देवकन्या ग्रुप के निदेशक डॉ. रमेश मुकुल व प्रबन्ध निदेशक आर्यन मुकुल ने माँ दुर्गा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमें शिक्षक प्रशिक्षण में अध्ययनरत छात्राओं में बेस्ट डांडिया, अंकिता वर्मा प्रथम बेस्ट कॉस्च्यूम खुशी मीणा, प्रथम बेस्ट नृत्य प्रज्ञा शर्मा प्रथम एवं पारम्पिरिक पोशाक में कोमल मीणा प्रथम स्थान पर रही एवं एकल नृत्य में प्रज्ञा शर्मा प्रथम स्थान पर रही। आर्यन मुकुल पब्लिक स्कूल में बेस्ट डांडिया कास्च्यूम में प्रथम स्थान निकुम्भ, वैदिक, वरूण, मिस्टी, दृष्टि, अवनिशा ने प्राप्त किया, डांडिया सजावट में प्रथम स्थान सानवी, प्रिंस, दिव्यांशी, नितेश, वरूण व दिव्या मीणा ने प्राप्त किया तथा हेयर स्टाईल में रावी दिव्यांशी व अवनीशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में पारम्परिक पोशाक में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।