मां बिजासन राजरानी कुचलवाड़ा कलां की पावन धरा पर शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष में हनुमान नगर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आयोजित नो दिवसीय भव्य गरबा डांडिया महोत्सव का समापन किया गया।
मातारानी की मूर्ति का ढोल नगाड़ों से हनुमान नगर में जुलुस निकाला तथा कार्यक्रम में जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीना भी शरीक हुए। गत रात्रि को डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में अतिथियो के रूप में नगर पालिका देवली की पूर्व अध्यक्ष रेखा जैन, समाजसेवी संजय जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद छाया चौधरी, सुनीता टाक रहे। अतिथियों का गरबा कमेटी द्वारा तिलक लगाकर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। माता रानी के समक्ष छप्पन भोग का भोग लगाया तथा आरती उतारकर प्रसाद को भक्त जनों में वितरित किया। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।