Ajay AryaAjay Arya 16-Oct-2024
(1144 View)

निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत हिन्दी विषय कार्यशाला आयोजित

निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत हिन्दी विषय कार्यशाला आयोजित

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नासिरदा में कलस्टर स्तरीय हिन्दी विषय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बीजवाड, मालेडा, डाबरकला, थावला, नासिरदा, रतनपुरा, हिसामपुर विद्यालयो में हिन्दी पढाने वाले सभी शिक्षकों ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य वसुधा शर्मा ने कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यशाला का उद्वेश्य हिन्दी भाषा शिक्षण को रूचिकर बनाना, स्वयं करके सीखने के अवसर उपलब्ध करवाना, सीखने की प्रक्रिया को आनन्ददायी बनाना है। कक्षा 3 के छात्रो को लिखना, धारा प्रवाह पढना, पढकर अभिव्यक्त करना आना चाहिए, इस हेतु निपुण भारत मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यशाला का आयोजन अजीमप्रेमजी फाउण्डेशन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर ब्लाक रिसोर्स पर्सन राजेश शर्मा ने सहयोग किया। सुगन चन्द कुमावत, शैतान मीणा ने कार्यशाला में विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel