Ajay AryaAjay Arya 16-Oct-2024
(1402 View)

शुद्ध आहार मिलावट पर वार : खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही, दुकानों से लिए तेल एवं खाद्य पदार्थ के नमूने

शुद्ध आहार मिलावट पर वार : खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही, दुकानों से लिए तेल एवं खाद्य पदार्थ क

आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने हेतु विशेष अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत देवली उपखण्ड क्षैत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्यवाही की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा देवली में टीकम चंद नरेंद्र कुमार से काजू एवं कच्ची घानी सरसो तेल के नमूने, रामराजेश्वरी बालकिशन से रिफाइंड मूंगफली तेल के नमूने लिए गए। इसी प्रकार नौलख जोधपुर मिष्ठान भंडार से मावा, मिल्क केक, मावा बर्फी के भी सैंपल लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि मिलवाटी खाद्य तेल, मिलावटी घी, मिलावटी दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ (मावा, पनीर इत्यादि) मिलावटी मसाले, अन्य मिलावटी खाद्य सामग्री (पेय पदार्थ, आटा, बेसन, इत्यादि) तथा खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। मिलावट पाये जाने पर नियमानुसार मिलावट खोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही में सत्यनारायण गुर्जर खाद सुरक्षा अधिकारी, सुरेश शर्मा खाद सुरक्षा अधिकारी, अविनाश साहू, राजेंद्र सैनी, रामेश्वर प्रसाद मौजूद थे।


 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel