Ajay AryaAjay Arya 22-Oct-2024
(656 View)

विधानसभा उपचुनाव : रंगोली एवं स्लोगन से दिया मतदान का संदेश

विधानसभा उपचुनाव : रंगोली एवं स्लोगन से दिया मतदान का संदेश

विधानसभा उप चुनाव के तहत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु नोडल अधिकारी (स्वीप) मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, टोंक की अध्यक्षता में स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक का आयोजन नगरपालिका सभागार देवली में किया गया। 
बैठक में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये। जिससे की मतदान प्रतिशत बढाया जाकर आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी पंचायत समिति, समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, गैर राजनैतिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष, एन.जी.ओ. अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका देवली मय स्टाफ उपस्थित रहे। 
राजकीय महाविद्यालय देवली में प्राचार्य के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर एवं बाहरी दीवारों पर बनों देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता। बहकावे में कभी ना आना, सोच समझ कर बटन दबाना। जैसे अनेक स्लोगन लगाकर 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को महाविद्यालय परिसर में जागरूक किया। 
देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी की छात्राओं ने रंगोली बनाकर शतप्रतिशत मतदान करने की जागरूकता का संदेश दिया। उप प्राचार्य लादू लाल मीणा ने छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाया। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel