दीपावली व गोवर्धन पुजा त्यौहार पर कानून व्यवस्था कायम रहने व त्योहार शांतिपुर्ण सम्पन्न हो इस हेतु पुलिस थाना देवली पर उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार, वृताधिकारी रामसिंह, अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार की उपस्थिति में सीएलजी सदस्यो एवं व्यापार संघ के सदस्यो की बैठक ली गई।
बैठक में आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर त्यौहार को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने बाबत् चर्चा की गई। बैठक में गोवर्धन पूजा पर कस्बा देवली में कई स्थानो पर गैर तरीके से पटाखे फेकने व हुडदंग मचाने के संबंध में बताया गया। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियो की शिनाख्त कर इनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने बाबत आश्वस्त किया गया। सीएलजी सदस्यो व व्यापार संघ सदस्यो द्वारा भी ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने बाबत आश्वस्त किया।