बच्चों के संग खुशियां एक प्रयास कार्यक्रम के तहत सामाजिक सरोकार से जुड़ी टीम द्वारा माँ बिजासन गोशाला कुंचलवाड़ा कलाँ के सामने बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई।
टीम सदस्यों ने बताया कि दीपावली के पर्व पर बच्चो को मिठाई, पटाखे, ऊनी कपड़े एवं बेग वितरित किये गये। जिन्हैं पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। बच्चो के माता पिता का मुंह मीठा करवाकर दीपावली की रामा श्यामा की गई। गौरतलब है कि यह टीम पिछले दस से ज्यादा वर्षों से यहाँ निवास करने वाले बच्चो के बीच पहुँच कर अपने सदस्यों के जन्मदिन समैत अन्य त्यौंहार भी मनाए जाते हैं।