प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने चुनाव में आमजन के मध्य अपना संकल्प पत्र पेश किया और उसी के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करती है जो सिर्फ छलावा ही साबित होते हैं। मुख्यमंत्री देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में देवली में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे।
राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हमारे संकल्प पत्र का 50 प्रतिशत काम 10 महीने के कार्यकाल में पूरा कर दिया है। सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर हम जनता के बीच अपने काम का हिसाब लेकर जाएंगे। 10 महीने का कार्यकाल तो ट्रेलर है, फिल्म तो अब शुरू होगी। उन्होने कहा कि युवाओं से वादा किया था कि हम युवाओं को सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देंगे। 90 हजार की जगह कैबिनेट ने पास की है, 33 हजार को नियुक्ति दी है। 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद रिक्त थे, अब हमने कैलेंडर भी निकाल दिया, जगह भी निकाल दी। साथ ही किसानों से वादा किया है कि सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच दिन में किसानों को बिजली देंगे जिससे किसानों को कोई परेशानी नहीं हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली के क्षेत्र में पांच साल तक एक भी संयंत्र नहीं लगाया। हमने 10 महीने में 2 लाख 24 हजार करोड़ के एमओयू किए। उसे कैबिनेट में पास भी कर दिया है। राजस्थान के लिए पानी की आवश्यकता को देखते हुए ईआरसीपी का एमओयू किया। जल्द ही इसका शिलान्यास होने वाला है। इसका सबसे ज्यादा फायदा टोंक जिले को होगा। मुख्यमंत्री ने धारा 370 को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने धारा 370 के कलंक को हटाने का काम किया। लेकिन जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के लोग उन लोगों के साथ खड़े है कि धारा 370 को वापस लाएंगे। इन लोगों ने हमेशा देश विरोध की बात की है। जब हम कहते थे राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। तब कांग्रेस कहते थे कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। ये जुमला करते थे हमारे पीछे। हमने शिलान्यास की तारीख और रामललाल के पधारने की तारीख भी बता दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही पेट्रोल डीजल सस्ता किया। गरीबों को 450 रुपए में सिलेंडर दिया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई। कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम हमारी सरकार कर रही है। कांग्रेस अपनी हार के डर से बौखलाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी या तो राजस्थान में आएगा नहीं, आएगा तो जाएगी नहीं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के अधिकांश नेता जमानत पर बाहर है ऐसे में इनसे विकास की उम्मीद करना ही बेकार है। इससे पूर्व सभा को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, देव नारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, विधायक उदय लाल भड़ाना, विधायक ललित मीणा, विधायक रामवतार बैरवा, विधायक झब्बर सिंह सांखला, विधायक राधेश्याम बैरवा, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता आदि ने संबोधित किया।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇