Ajay AryaAjay Arya 09-Nov-2024
(2441 View)

72 घंटे की एसओपी की पालना प्रो-एक्टिव होकर सुनिश्चित करें-संभागीय आयुक्त, मतदान के 72 घंटे पूर्व और अधिक चौकसी की आवश्यकता-पुलिस महानिरीक्षक 

72 घंटे की एसओपी की पालना प्रो-एक्टिव होकर सुनिश्चित करें-संभागीय आयुक्त,  मतदान के 72 घंटे पूर्व और

देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को अजमेर रेंज के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से चुनाव तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने चुनाव से जुड़ी तैयारियों को लेकर जानकारी दी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व की एसओपी की पालना प्रो-एक्टिव होकर सुनिश्चित करें। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को जिम्मेदारी एवं सर्तकता के साथ पूरा किया जाए। सभी अधिकारी एवं कार्मिक चुनाव आयोग की गाइड लाईन को भली भांति पढ़ ले, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं रहे। ईवीएम और वीवीपेट की आवाजाही, भंडारण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सावधानी रखी जाए। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष कार्य योजना बनाकर मतदाताओं को बूथ पर लाने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही, मतदान केंद्र पर आधारभूत न्यूनतम सुविधाओं जैसे रेंप, पीने योग्य पानी, फर्नीचर, बिजली, मतदाता सहायता बूथ, उचित साइनेज, मतदाता सुविधा पोस्टर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अवैध नगदी, शराब वितरण एवं फ्रीबीज़ को लेकर पुलिस अधिकारी नजर रखे। जिले की सीमाओं पर लगे हुए नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी जांच करें। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के 72 घंटे पूर्व और अधिक चौकसी की आवश्यकता रहती है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस विशेष निगरानी रखते हुए शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौकरिया, सीईओ परशुराम धानका, रिटर्निंग अधिकारी जिला आयकर अधिकारी राकेश शर्मा, देवली उनियारा शत्रुघन गुर्जर, उपखंड अधिकारी देवली मनोज कुमार मीणा, उप वन संरक्षक मरिय शाहीन ए, कोषाधिकारी हरीश लालावत, जिला आबकारी बाबूलाल जाट समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी मौजूद रहे।


 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel