देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को देवली उपखंड में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
सवेरे 7ः00 बजे शुरू हुए मतदान की गति काफी धीमी रही जो 11 बजे बाद मतदाताओं ने भीड़ के रूप में घर से बाहर निकलना शुरू किया। शाम 5ः00 बजे तक 60.61 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि मतदान का समय शाम 6ः00 बजे तक था। लेकिन कई मतदान केंद्रों पर अंतिम समय में एक साथ पहुंचे मतदाताओं की वजह से देर रात तक मतदान जारी रहा। शहर समेत ग्रामीण इलाकों में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाए गए जहां मतदान के बाद लोगो ने अपनी फोटो भी ली। इसी तरह स्काउट गाइड के सदस्य भी मतदाताओं को सहयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्र परिसर के भीतर लगे काउंटर पर मौजूद कर्मचारी मतदाताओं को मार्गदर्शन दे रहे थे।