विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता ग्राम में हुए घटनाक्रम में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी होने पर समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। देवली में भी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर रिहाई की मांग की तथा रिहाई नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता ग्राम में हुए घटनाक्रम के बाद गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में देवली में डॉ. अंबेडकर विचार मंच (विकास समिति) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर नरेश मीणा व ग्रामवासियों की रिहाई की मांग की। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में नरेश मीणा को रिहा नहीं किया गया तो शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से देवली में भी चक्काजाम कर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान यादराम मीणा, विनोद मीणा, जुगराज मीणा, सुरेश मीणा, राकेश मीणा, राजेश मीणा, मनराज मीणा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।