Ajay AryaAjay Arya 19-Nov-2024
(20445 View)

जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित हुआ चांदली विद्यालय

जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित हुआ चांदली विद्यालय

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 के लिए जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सीमा पाराशर ने विद्यालय को कार्यक्रम में प्रदान किया। 
पुरस्कार स्वरूप विद्यालय को प्रशस्ति पत्र एवं पच्चीस हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। यह पुरस्कार विद्यालय संस्था प्रधान चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, उपप्रधानाचार्य रामकिशन मीणा एवं समस्त शाला सदस्यों ने ग्रहण किया। अध्यापक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की पुरस्कार राशि का उपयोग विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को समुन्नत करने यथा पुस्तके, प्रयोगशाला उपकरण, सहायक शैक्षिक सामग्री एवं आवश्यकता अनुसार अन्य कार्यो में किया जा सकेगा। शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को निरन्तर मेहनत करते हुए उच्च नैतिक मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ने भी इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामस्वरूप डागर, उप सरपंच रामकरण धाकड़, पूर्व सरपंच सीताराम, दुर्गा लाल नागर, एवं विद्यालय परिवार से व्याख्याता शंकर लाल सोनी, व. अध्यापक गुमान सिंह मीणा, किशन लाल मीणा, भगत सिंह मीणा, अध्यापक भूपेंद्र सिंह राजावत, रामरतन जाट,  लक्ष्मीकांता शर्मा,  धीरज वैष्णव सहित पंचायत शिक्षक महावीर धाकड़ और महावीर वर्मा उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel