राजकीय महाविद्यालय देवली में महिला प्रकोष्ठ एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।
प्राचार्य पूरणमल वर्मा ने परम योगी शिव के स्मरण के साथ योग एवं ध्यान का विद्यार्थी जीवन में महत्व बताते हुए शिविर का शुभारंभ किया। आर्ट ऑफ लिविंग जिला समन्वयक नवल किशोर पारीक ने छात्राओं का 2 घंटे का सत्र लिया। छात्राओं को वार्तालाप एवं योग क्रियाओं के माध्यम से ओमकार के उच्चारण के अभ्यास के साथ योग एवं ध्यान का तात्पर्य बताते हुए दैनिक क्रियाकलापों में योग एवं ध्यान का महत्व बताया। छात्राओं को विविध योगिक क्रियाएं एवं ध्यान की प्रणाली का अभ्यास करवाया। शिविर के संयोजन का कार्यभार महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ ज्योति गुप्ता ने किया। शिविर के प्रबंधन में सदस्य डॉ. वन्दना यादव एवं सहायक आचार्य सत्यनारायण मीणा ने सहयोग किया।