विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतु समुदाय के लोगों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य को लेकर देवली में पंचायत समिति मुख्यालय पर 3 दिसंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि शिविर पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रात 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। शिविर में वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमंतू जाति पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि दस्तावेज तैयार किए जाएंगे।