Ajay AryaAjay Arya 03-Dec-2024
(618 View)

विधिक जागरूकता शिविर में दिव्यांग लोगों को सशक्त बनाने पर की चर्चा

विधिक जागरूकता शिविर में दिव्यांग लोगों को सशक्त बनाने पर की चर्चा

तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष तथा अपर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली अभिलाषा जेफ के निर्देशानुसार विशेष विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
समिति सचिव ब्रजमोहन शर्मा ने बताया कि शिविर में उपस्थितगण को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, श्रेणी एवं वर्तमान की स्थिति से अवगत करवाया गया। दिव्यांग दिवस मनाने का मुख्य उद्वेश्य, दिव्यांग लोगों को सशक्त बनाना एवं समाज में साझेदारी को बढ़ाना है। शिविर में अधिवक्ता ललित चौहान द्वारा बाल विवाह रोकथाम, महिलाओं एवं बच्चों के संरक्षण से संबंधित अधिकार, बालश्रम, घरेलू हिंसा, पोश एक्ट, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, एवं 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से सक्षम बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel