Ajay AryaAjay Arya 03-Dec-2024
(660 View)

शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर जांचा

शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर जांचा

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली रामराय मीना ने मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवपुरा एवं वार्ड 10 प्रताप नगर देवली गांव का शाला संबलन के तहत ओचक निरीक्षण किया जहां विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक पाया गया।
शिक्षा अधिकारी ने एमडीएम का निरीक्षण किया तथा प्रतिदिन वर्क बुक्स जांच करने हेतु निर्देशित किया। विद्यालय की  समस्त गतिविधियों की जानकारी ली एवं कमजोर विद्यार्थियों के लिए संस्था प्रधानों एवं शिक्षकों को अतिरिक्त शिक्षण प्रयास करने हेतु कहा। विद्यालय समय में विद्यार्थियों की सुरक्षा पर ध्यान देने एवं साप्ताहिक टेस्टों के आयोजन हेतु निर्देशित किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel