Ajay AryaAjay Arya 17-Dec-2024
(2230 View)

पेंशनर्स दिवस मनाया 

पेंशनर्स दिवस मनाया 

पेंशनर्स समाज उप शाखा देवली द्वारा पेंशनर्स दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि शिवजीराम प्रतिहार प्रांतीय प्रतिनिधि जयपुर, विशिष्ठ अतिथि जयसिंह मीणा उप कोषधिकारी देवली, बैंक शाखा प्रबधक, पारस जैन पूर्व सयुंक्त निदेशक शिक्षा विभाग एवं घीसालाल टेलर रहे तथा अध्यक्षता पेंशनर्स समाज देवली के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने की। अध्यक्ष द्वारा सभी आगुंतको का स्वागत किया गया। महामंत्री भवर लाल नायक ने पेंशनर्स दिवस पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने अपने उद्बोधन मे पेंशनर्स को स्वास्थ्य, साइबर क्राइम से सावधान रहने तथा अधिकारों के लिए सजग रहने आदि के बारे मे बताया। कार्यक्रम मे लगभग 100 पेंशनर्स ने भाग लिया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel