Ajay AryaAjay Arya 18-Dec-2024
(1783 View)

पुण्यतिथि पर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर 

पुण्यतिथि पर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नापाखेड़ा में सेवानिवृत्त आईएएस शिवजीराम प्रतिहार द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय कल्ली देवी की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। 
वरिष्ठ अध्यापक लादू लाल मीणा ने बताया कि शिवजीराम प्रतिहार का मूल गांव नापाखेड़ा ही है तथा उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा यहां से ही प्राप्त की थी। उन्होंने बालकों को निरंतर प्रगति एवं हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशा हालदानिया, याख्याता कमल सिंह मीणा, खेमराज मीणा, शारीरिक शिक्षक अनिल त्रिपाठी  आदि उपस्थित थे। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel