आधार ऑपरेटर ने विभिन्न समस्याओं को लेकर देवली उपखंड अधिकारी व सूचना प्रौद्योगिक विभाग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे बताया कि आधार ऑपरेटर को आधार नामांकन व त्रुटि सुधार कार्य, अपडेट करने, नया बनाने, सही दस्तावेज लगाने के बावजूद भी आधार का रिजेक्शन हो रहा है जिसके कारण ऑपरेटर को डिएसोसिएट होने व पेनल्टी लगने का लगातार खतरा बना रहता है। इसी प्रकार आधार में जन्मतिथि बदलवाने के लिए ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र होने और नाम अपडेट में संशोधन करने पर भी आधार रिजेक्शन व होल्ड हो रहे हैं। जन्मतिथि बदलने के लिए जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ संबंधित कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश की प्रति नहीं होने से आम आदमी को परेशानी हो रही है। वर्तमान में चल रही अपार आईडी के कारण विद्यार्थियों को आधार अपडेशन में समस्या आ रही है जिस कारण ऑपरेटर मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है। यूआईडीएआई के द्वारा स्कूलों के द्वारा दिए जाने वाला शाला दर्पण अध्यनरत प्रमाण पत्र को दस्तावेज लिस्ट में दर्ज नहीं होने के कारण आधार में संशोधन नहीं हो पाते हैं। इस दौरान देवली ब्लॉक के आधार ऑपरेटर अखिल जैन, कैलाश दरोगा, सुरेन्द्र सिंह, नन्दकिशौर अजमेरा, विरेन्द्र मेहरा, सावरा वैष्णव, गौरव जागिड, कमलेश वैष्णव मौजूद रहे।