Ajay AryaAjay Arya 18-Dec-2024
(6130 View)

पी.जी. के परीक्षा फार्म की अन्तिम तिथि 23 दिसम्बर

पी.जी.  के परीक्षा फार्म की अन्तिम तिथि 23 दिसम्बर

देवली के देवकन्या स्नातकोत्तर कॉलेज में बी.ए.और बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर बी.ए.भाग तृतीय और स्नात्तकोत्तर परीक्षाओं के वर्ष 2024-25 के नियमित एवं स्वयंपाठी छात्राओं के विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि 23 दिसम्बर तक है। कॉलेज प्रबन्ध निदेशक आर्यन मुकुल ने बताया कि छात्राएं अन्तिम तिथि से पहले अपने परीक्षा फार्म ऑनलाईन भरकर आवेदन पत्र की हार्डकॉपी कॉलेज में आवश्यक रूप से जमा करवाये। उन्होंने बताया कि इस तिथि से वंचित छात्राएं 100 रूपयें विलम्ब शुल्क से 30 दिसम्बर तथा परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क से 8 जनवरी तक परीक्षा फार्म भर सकती है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel