Ajay AryaAjay Arya 18-Dec-2024
(2162 View)

पदौन्नत होकर व्याख्याता बनने पर स्टाफ ने किया स्वागत 

पदौन्नत होकर व्याख्याता बनने पर स्टाफ ने किया स्वागत 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में पदौन्नत होकर व्याख्याता बनने पर दो शिक्षकों संजय सोयल व अन्तिम बाला ने कार्य ग्रहण किया। विभाग द्वारा पदौन्नत हुए दोनों व्याख्याता को प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा ने कार्य ग्रहण करवाया। इससे पूर्व उन्होंने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्जवलित किया। संस्था प्रधान ने उनका स्वागत किया। सभी स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य विमला मीणा, व्याख्याता रविशंकर मीणा ने उनका मुंह मीठा कराया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel