Ajay AryaAjay Arya 21-Dec-2024
(4676 View)

शिक्षकों ने निभाया सामाजिक सरोकार, ऊनी स्वेटर पाकर बच्चे हुए खुश

शिक्षकों ने निभाया सामाजिक सरोकार, ऊनी स्वेटर पाकर बच्चे हुए खुश

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माताजी का थांवला में अध्यनरत सभी 170 विद्यार्थियों को विद्यालय के शारीरिक शिक्षक देवीलाल वैष्णव एवं अध्यापिका मधुबाला गौतम द्वारा  ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। ऊनी स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई।
उल्लेखनीय है कि दोनों शिक्षक समय समय पर जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। और विद्यालय के सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में भी अपना सहयोग देते रहते है। स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के परिवारजन एवं प्रधानाध्यापक लोकेश कुमार मीणा, अध्यापक राजेंद्र कुमार रेगर, सीताराम नागर, विजेंद्र सिंह तंवर, कन्हैयालाल मेघवाल, ज्ञान सिंह चौधरी, तकदीस, खुशीराम प्रजापत एवं ग्रामीण देवालाल चाड़ आदि उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel