देवली के मयुर इन्टरनेशनल स्कुल में सांस्कृतिक एवं खेल-कूद सप्ताह का समापन विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षक अभिभावक मिटिंग से हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि शर्मा ने बताया कि साप्ताहिक प्रतियोगिता के दौरान काव्य पाठ प्रतियोगिता, रंगोली, मेहंदी, कबड्डी, खो-खो, जलेबी रेस, दौड़, एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य, विचित्र वेशभूषा, मयुर के हुनरबाज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें निदेशक अजय मेवाड़ा द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र दिए गये। सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भी विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।