तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली अभिलाषा जेफ एवं न्यायाधीश ग्राम न्यायालय देवली हर्ष मीणा द्वारा नगरपालिका देवली द्वारा बस स्टेण्ड देवली पर संचालित रेन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेन बसेरा में उपलब्ध मूलभूत व्यवस्था सर्दी से बचाव हेतु दरी, गद्दे, चादर एकिया कम्बल, रजाई, पीने के योग्य पानी की उपलब्धता, सफाई व स्वच्छता को देखा गया। रैन बसेरे में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक ठहरने की व्यवस्था, स्नान हेतु मौसमानुकूल पानी की व्यवस्था प्राथमिक चिकित्सका किट, रोगग्राहक कीट नियंत्रण भोजन की व्यवस्था, बीमार व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा उपलब्ध रजिस्टर का अवलोकन किया जाकर प्रशासन को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।