कीर कहार केवट कश्यप मेहरा विकास मंच राजस्थान के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय धार्मिक तिथि बंधन एवं सामाजिक-सांस्कृतिक सुधार, राजनीतिक चेतना कार्यक्रम झालीजी का बराना में 14 व 15 जनवरी को आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शिरकत करेंगे।
प्रदेश महामंत्री डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया की प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जाएगा। कार्यक्रम में टोंक, अजमेर, केकडी, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड, जयपुर, दौसा, शाहपुरा, सहित अनेक जिलों से समाज बंधु एवं संतजन शामिल होंगे। तथा प्रदेश स्तरीय बोल केवट मन की बात का भी शुभारंभ किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय समाज बंधुओं को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदार दी।