Ajay AryaAjay Arya 25-Dec-2024
(1145 View)

वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया 

वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया 

नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार देवली ब्लॉक अध्यक्ष देशराज केवट के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। 
इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम कविता शर्मा, द्वितीय हिम्मत मीणा, तृतीय स्थान मनोज वर्मा रहे। इन सभी को माला पहना कर व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को बताया गया कि वाजपेयी राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ बहुत बड़े कवि भी थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel