अखिल भारतीय रेगर पंचायत गंगा मंदिर पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र खेतावत एवं राष्ट्रीय महामंत्री मदनलाल चौहान की सहमति से देवली निवासी यादवराय बदलोटिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, राजपाल एवं डालचंद बदलोटिया को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है।
मनोनयन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लीलावती वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया, टोंक जिलाध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल, केकड़ी जिला अध्यक्ष विद्या देवी हिंनोनियाश, संरक्षक अंबालाल मौर्य, प्रभुलाल तुनगारिया, मोहनलाल ठागरिया सहित कई लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।