पौष कृष्ण ग्यारस गुरुवार को 1008 भगवान श्री चन्द्रप्रभु एवं 1008 भगवान श्री पार्श्वनाथ जी के जन्म व तप कल्याणक दिवस के उपलक्ष में पटेल नगर में स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (जिनालय) में जैन धर्मानुरागी बन्धुओ द्वारा बड़े हर्षोल्लास से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समाज के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल में समाज बन्धुओ द्वारा भगवान की प्रतिमा पर जलाभिषेक एवं शांतिधारा कर की गई ततपश्चात उपस्थित सभी लोगो द्वारा नित्य पूजा - पाठ की गई । उसके उपरांत दिन में पंडित द्वारा भव्य मंडल विधान का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बन्धुओ ने झूमते-गाते विधान कर पुण्यार्जन किया । विधान के पश्चात सांय भगवान की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया।