सफला एकादशी के दिन गौ माता के विशेष महत्व को समझ कर टोंक के गौप्रेमी अभयमल राजीवकुमार बम ने आज गौशाला दूनी के सेवा कार्याे से प्रभावित होकर एक लाख रुपये के ज्वार, कुट्टी, खल, गुड़, काकड़े, एक्सीडेंट बीमार गौमाताओं के लिए गौदान किया। भामाशाह ने पहले भी 51000 हजार ओर अनेक सहयोग किया है।