देवली में जयपुर रोड स्थित श्री राम कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने निर्माणाधीन मकानो में बोरिंग की केबल चुरा ली है।
पीड़ित अशोक चौधरी ने बताया की कॉलोनी में चार मकानों के निर्माण का कार्य चल रहा है जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने निर्माणाधीन मकानो के बाहर लगे बोरिंग की मोटर को निकाल कर उसमें लगी केबल को काटकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस तरह की चोरियां क्षेत्र में बार-बार हो रही है लेकिन पुलिस इन चोरों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है।