Ajay AryaAjay Arya 27-Dec-2024
(3204 View)

अंसारी प्रतिभा सम्मान समारोह 29 दिसंबर को

अंसारी प्रतिभा सम्मान समारोह 29 दिसंबर को

अंसारी वेलफेयर सोसाइटी कोटा द्वारा अंसारी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अंसारी दर्पण 2025 पुस्तिका का विमोचन रविवार 29 दिसंबर को किया जाएगा।
समाज के सेकेट्री हारून अंसारी ने बताया कि कोटा में अयोजित समारोह में समाज की देश विदेश की हस्तियां भाग लेगी। समारोह में मुख्य अतिथि जामिया मिल्लिया देहली की प्रोफेसर अरविंदर अंसारी, अध्यक्षता जोधपुर के मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अजीजुल्लाह शिरानी और अमेरिकन मेडिकल कॉलेज उदयपुर की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सानिया यासीन अंसारी होंगी। मंच संचालन समाज के सदर लियाकत अंसारी करेंगे, समारोह में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को अवार्ड से नवाजा जाएगा।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel